Unemployment in India: अक्टूबर में बेरोजगारी दो साल में सबसे ज्यादा, ग्रामीण इलाकों की हालत ज्यादा खराब

Updated : Nov 02, 2023 13:27
|
Editorji News Desk

Unemployment Data: अक्टूबर 2023 में भारत में बेरोजगारी 2 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है. देश के ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी ज्यादा बढ़ी है. प्राइवेट रिसर्च फर्म सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी लिमिटेड यानी CMIE ने ये दावा किया है.

इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, CMIE ने अपने डेटा के जरिए जानकारी दी है कि अक्टूबर में बेरोजगारी दर 10.05 फीसदी तक पहुंच गई है जो कि सितंबर, 2023 में करीब 7.09 फीसदी थी. 

ये भी पढ़ें: देश में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की रफ्तार पड़ी धीमी, PMI पिछले 8 महीने में सबसे कम

अक्टूबर की बेरोजगारी दर मई 2021 के बाद से सबसे ज्यादा है. ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी दर 6.20 फीसदी से बढ़कर 10.82 फीसदी हो गई है. वहीं शहरों में यह दर थोड़ी कम हुई है जो कि 8.44 फीसदी तक पहुंच गई है.
बता दें कि इस साल कमज़ोर मानसून की वजह से देश में चीनी, चावल और गेहूं की फसल पर बुरा असर पड़ा है. भारत चीनी, गेहूं और चावल का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है. कम पैदावार के कारण ग्रामीण इलाकों में खेती से जुड़ी गतिविधियों पर असर पड़ा है. वहीं शहरी क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों में तेजी देखी गई है. विनिर्माण और उपभोग में तेजी देखी जा रही है. ऐसे में यहां नई नौकरियों के अवसर बढ़े हैं. 

भारत सरकार हर साल बेरोजगारी पर वार्षिक डाटा जारी करती है. अक्टूबर में जारी किए गए सरकारी डेटा के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में देश में बेरोजगारी दर 3.2 फीसदी रही है.

गौरतलब है कि इस महीने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव भी हैं. ऐसे में बेरोजगारी आगामी चुनाव में बड़ा मुद्दा बन सकता है.

ये भी पढ़ें: 1 नवंबर से बदल जाएंगे ये वित्तीय नियम, जानिए आप पर क्या होगा असर
 

 

Unemployment Rate

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study