भारत के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का मानना है कि, कुछ ही सालों में भारत अर्थ्यवस्था के मामले में जापान को पीछे छोड़ देगा. उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि 2030 तक भारत जापान को GDP के मामले में पीछे छोड़ देगा.
इसके साथ ही भारत एशिया की दूसरी और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. पुणे इंटरनेशनल सेंटर के कार्यक्रम एशिया इकोनॉमिक डॉयलॉग 2022 में एक सवाल के जवाब में अंबानी ने कहा कि, एशिया ने पिछली 2 सदियों के दौरान बुरा समय देखा है.
यह भी पढ़ें: Ukraine-Russia war: रूस-यूक्रेन संकट का असर, भारतीय शेयर बाजार में मचा हाहाकार
अब एशिया का समय आ चुका है और 21वीं सदी एशिया की होगी. ग्लोबल इकोनॉमी का सेंटर एशिया शिफ्ट हो चुका है. एशिया की GDP बाकी दुनिया से ज्यादा हो चुकी है.
इसी समारोह के दौरान अंबानी ने भरोसा जताया कि 2030 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. अंबानी के मुताबिक भारत को 10 फीसदी से ज्यादा के ग्रोथ रेट के लिए एनर्जी आउटपुट, क्लीन एंड ग्रीन एनर्जी और आत्मनिर्भरता बढ़ाने पर काम करना होगा. उन्होंने भरोसा जताया कि अगले 10-15 साल में भारत की कोयले पर निरभरता खत्म हो जाएगी.