India-US Trade: चीन को पीछे छोड़ भारत का सबसे बड़ा बिजनेस पार्टनर बना अमेरिका, आंकड़े हुए जारी

Updated : Oct 23, 2023 13:38
|
Editorji News Desk

US Emerges As India's Biggest Trading Partner: वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में अमेरिका भारत का सबसे बड़ा बिज़नेस पार्टनर बनकर उभरा है. ग्लोबल इकोनॉमी में उतार-चढ़ाव और घटते एक्सपोर्ट-इंपोर्ट के बावजूद अमेरिका भारत का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर बन गया है. मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-सितंबर 2023 में भारत और अमेरिका के बीच बाइलेट्रल ट्रेड यानी द्विपक्षीय व्यापार 11.3 फीसदी घटकर 59.67 अरब डॉलर का रहा है. यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 67.28 अरब डॉलर था.

ये भी पढ़ें: अब चीन नहीं, अमेरिका है भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार

अप्रैल-सितंबर 2023 में अमेरिका को निर्यात घटकर 38.28 अरब डॉलर हो गया, जो इससे पिछले साल समान अवधि में 41.49 अरब डॉलर था. अमेरिका से आयात भी घटकर 21.39 अरब डॉलर रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 25.79 अरब डॉलर था.

भारत और चीन के बीच घटा कारोबार

भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय व्यापार भी 3.56% घटकर 58.11 अरब डॉलर रह गया. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में चीन को निर्यात कम होकर 7.74 अरब डॉलर रह गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 7.84 अरब डॉलर था. चीन से आयात भी घटकर 50.47 अरब डॉलर पर आ गया, जो पिछले साल समान अवधि में 52.42 अरब डॉलर था.

भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड बढ़ेगा

एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्लोबल डिमांड में कमजोरी के कारण भारत और अमेरिका के बीच निर्यात-आयात में गिरावट आ रही है, लेकिन बिजनेस ग्रोथ जल्द ही पॉजिटिव हो जाएगी. भारत और अमेरिका दोनों देश आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए आने वाले सालों में भारत का अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने का रुझान जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: जल्द ही पावर सेक्टर की इस कंपनी को खरीद सकते हैं अडाणी, 3,440 करोड़ रु. में होगी डील
 

 

Trade

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study