Share Market में अनिश्चितता का दौर बना हुआ है. पिछले कुछ दिनों से Share Market में लगातार गिरावट का दौर चल रहा है. ऐसे में निवेशकों के लिए India VIX इंडेक्स काफी सहायक सिद्ध हो सकता है. यह Indian Share Market के लिए थर्मामीटर का काम करता है.
India VIX एक तरह का इंडेक्स है, जो Share Market में होने वाले बदलावों के बारे में बताता है. India VIX की चाल पहले ही यह बता देती है कि, Share Market किस दिशा में आगे बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें: 27 जनवरी को Tata Group को सौंप दी जाएगी Air India
India VIX यह बताता कि मार्केट कितना वोलेटाइल या अस्थिर रहने वाला है. India VIX का पूरा नाम ही वोलाटाइल इंडेक्स है. अगर यह इंडेक्स 15 के आस पास है तो ऐसा माना जाता है कि, Market बैलेंस्ड है. 15 से नीचे होने पर यह बताता है कि बाजार में तेजी है.
वहीं, यह इंडेक्स जितना ऊपर जाता है, मार्केट में उतनी ही गिरावट की आशंका बनी रहती है.