Blue Dart: 'इंडिया बनाम भारत' (India vs Bharat) के विवाद के बीच लॉजिस्टिक कंपनी ब्लू डार्ट (Blue Dart) ने बड़ा ऐलान किया है. ब्लूडार्ट ने अपनी प्रीमियम सर्विस 'डार्ट प्लस' (Dart Plus) का नाम बदलकर 'भारत डार्ट' (Bharat Dart) कर दिया है.
नाम बदलने के अपने फैसले को लेकर ब्लू डार्ट ने कहा कि इससे भारत में लोगों की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के प्रति कंपनी के मजबूत समर्पण का पता चलता है.
ये भी पढ़ें: आरबीआई का बड़ा फैसला, बैंकों ने ग्राहकों को दस्तावेज समय पर नहीं लौटाए तो भरना पड़ेगा जुर्माना
ब्लू डार्ट ने कहा कि उन्होंने काफी रिसर्च करने के बाद अपनी सर्विस का नाम बदलने का फैसला किया ताकि समय के साथ ग्राहकों की जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा किया जा सके.
लॉजिस्टिक्स फर्म के मुताबिक, हम भारत को पूरी दुनिया और दुनिया को भारत से जोड़ते है. अपने बयान में ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड ने अपने सभी शेयरधारकों को इस बदलाव को स्वीकार करने की अपील की है.
बता दें कि जी20 समिट के दौरान 9 सितंबर को भारत मंडपम में राष्ट्रपति की ओर से आयोजित होने वाले डिनर के निमंत्रण पत्र में 'द प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा गया था. हाल ही में संसद के मॉनसून सत्र के दौरान बीजेपी सांसद नरेश बंसल ने राज्यसभा में कहा था कि 'इंडिया' नाम 'औपनिवेशिक दासता' का प्रतीक है और इसे संविधान से हटाया जाना चाहिए. पिछले साल जून में सुप्रीम कोर्ट में इस सिलसिले में एक जनहित याचिका भी दायर की गई थी जिसमें 'इंडिया' का नाम बदलकर 'भारत' करने की मांग की गई थी.
ये भी पढ़ें: अमेरिकी सेब और अखरोट पर टैक्स कम करने पर सरकार की सफाई, भारत के किसानों को नहीं होगा नुकसान