अगले पांच साल में जापान और जर्मनी को पीछे छोड़ेगा भारत: नीति आयोग के पूर्व सीईओ का बयान

Updated : Mar 22, 2024 18:17
|
Editorji News Desk

भारत के जी 20 शेरपा और नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने भारत के विकास को लेकर बड़ा बयान दिया है. बुधवार को कांत ने कहा है कि, भारत अगले पांच साल में जापान और जर्मनी को पीछे छोड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, उस समय भारत का शेयर बाजार भी दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा शेयर बाजार होगा.

साल 2047 में 35,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा भारत 

भारतीय उद्योग परिसंघ (दक्षिणी क्षेत्र) द्वारा ‘द डेक्कन कन्वर्सेशन्स, एक्सिलेरेटिंग आवर ग्रोथ स्टोरी’ विषय पर आयोजित सम्मेलन में कांत ने कहा है ,कि भारत का वृद्धि दर पिछले तीन तिमाहियों में 8.3 प्रतिशत से ज्यादा रहा है और इस दौरान भारत एक ‘मजबूत ताकत’ के रूप में उभरा है. इंटरनेशनल मोनेटरी फण्ड (आईएमएफ) का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि भारत अगले दशक में दुनिया के आर्थिक विस्तार में लगभग 20 फीसदी का योगदान करेगा और उन्होंने साल 2047 तक देश की अर्थव्यवस्था को 35,000 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान भी लगाया है.

वर्तमान में देश में 1,25,000 से ज्यादा स्टार्टअप 

भारत के जी 20 शेरपा ने आगे अपने बयान में कहा कि, भारत में बड़ी कंपनियां को स्थापित करने और (एमएसएमई) के को बढ़ावा देने के लिए इकोसिस्टम बनाने की जरूरत है. उन्होंने रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आरएंडडी) पर खर्च को मौजूदा के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 0.7 प्रतिशत से बढ़ाकर ढाई से तीन फीसदी करने का सुझाव भी दिया है.

उन्होंने कहा, ‘‘हमने भारत में वृद्धि की रफ्तार तेज की है. हम वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लेकर आए हैं, जिसका अच्छा लाभ मिल रहा है. 

कांत ने कहा कि केंद्रीय स्तर पर कारोबार में  सुगमता की वजह से 1,500 कानून समाप्त हुए हैं, जो एक बड़ी बात है. आगे अपने बयान में कहा,कि कभी देश में सिर्फ 150 स्टार्टअप थे लेकिन आज इनकी संख्या 1,25,000 हो गई है जिनमें से 115 यूनिकॉर्न हैं.

 

NITI AAYOG

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study