आर्थिक मोर्चे पर भारत के लिए अच्छी खबर है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के वित्त वर्ष 2023-24 में शानदार रहने का अनुमान जताया है. आईएमएफ के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी 6.1 फीसदी रहने का अनुमान है. इससे पहले आईएमएफ ने जीडीपी के 5.9 फीसदी रहने का अनुमान जताया था
ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक अपडेट में आईएमएफ ने कहा है कि “2023 में भारत में विकास दर 6.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो अप्रैल के अनुमान की तुलना में 0.2 प्रतिशत अंक ऊपर है.” इसके अलावा आईएमएफ ने दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में भारत का ही नाम लिया है. कोरोना काल में भी भारतीय अर्थव्यवस्था सबसे आगे रही. यहां तक कि चीन भी भारतीय अर्थव्यवस्था की तुलना में कमजोर नजर आ रहा है. चीन की जीडीपी वित्त वर्ष 2023-24 में 5.2 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है. पहले ये भारत की जीडीपी से 1.6 फीसदी अधिक थी.
Byju's News: ईपीएफओ ने किए सवाल तो बायजूस ने अधिकतर कर्मचारियों का बकाया पीएफ किया जमा