Sbi Research Ecowrap Report: 2027 तक भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. SBI रिसर्च की हाल ही की रिपोर्ट 'Ecowrap' में ये जानकारी दी गई है.
बता दें कि बुधवार को ही प्रगति मैदान में ITPO कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, ' हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल में, भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. इसके ठीक एक दिन बाद ही ये रिपोर्ट सामने आई है. अभी भारतीय अर्थव्यवस्था का दुनिया में पांचवां स्थान है.
ये भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर, फिच रेटिंग्स ने बढ़ाया भारत की जीडीपी का अनुमान
SBI रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, '2014 में भारत ने जो रास्ता अपनाया है, उससे पता चलता है कि भारत 2027 यानी कि FY28 में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. ये 2029 के हमारे पिछले अनुमान से दो साल पहले ही हो जाएगा. 2014 की तुलना में इस समय तक भारत 7 देशों से आगे निकल जाएगा. 2014 में भारत 10वें नंबर पर था.'
ये भी पढ़ें: आर्थिक मोर्चे पर खुशखबरी, IMF ने बढ़ाया भारत का GDP ग्रोथ रेट, चीन को पछाड़ देगा भारत
वैश्विक स्तर पर भारत की जीडीपी 2027 तक चार फीसदी से अधिक हो जाएगी.
रिपोर्ट के अनुसार, ''2027 में प्रमुख भारतीय राज्यों का जीडीपी साइज़ वियतनाम, नॉर्वे जैसे कुछ एशियाई और यूरोपीय देशों के साइज़ से अधिक होगा."