Indian Economy Today: भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है और भारत ने ब्रिटेन को पछाड़कर ये मुकाम हासिल किया है. ब्रिटेन में जहां अर्थव्यवस्था को कई मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है. वहीं भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी में शामिल है. भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बना है और इसके आगे अब अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी हैं.
इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) के मुताबिक, भारत साल 2021 के आखिरी 3 महीने में ब्रिटेन को पछाड़कर आगे निकला. GDP के आंकड़ों में भारत यह बढ़त वित्त वर्ष 2022-23 में भी बनाए रखे हुए है. भारत की अर्थव्यवस्था 854.7 अरब डॉलर रही.
इसी अवधि में ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था 816 अरब डॉलर रही. रोजमर्रा की चीजें महंगी होने से ब्रिटेन ने पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने का तमगा खो दिया. दूसरी ओर भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार बढ़ रही है. बताते चलें कि एक दशक पहले भारत सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में 11वें स्थान पर था, जबकि यूके 5वें स्थान पर था.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
IMF के मुताबिक, 2019 में भी नॉमिनल जीडीपी के मामले में भारत 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था (2.9 लाख करोड़ डॉलर) बन गया था. ब्रिटेन (2.8 लाख करोड़ डॉलर) छठे स्थान पर आ गया था. हालांकि भारत फिर पिछड़ गया था.
मौजूदा 5 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
अमेरिका - 25,350
चीन - 19,910
जापान - 4910
जर्मनी - 4260
भारत - 854.7
ये भी पढ़ें: Sonali Phogat: सोनाली हत्याकांड में सुधीर सांगवान ने कबूला अपना गुनाह, कहा- साजिशन की हत्या !