Phone Tracking System: सरकार 17 मई यानी वर्ल्ड टेलीकॉम डे (World Telecom Day) के मौके पर सरकार नया मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम (New Mobile Tracking System) शुरू करने जा रही है. इस सिस्टम के ज़रिए लोग चोरी या गायब हुए मोबाइल फोन को आसानी से ब्लॉक और ट्रैक कर पायेंगे. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, संचार साथी पोर्टल के ज़रिए इस CEIR सिस्टम की शुरुआत की जाएगी. सेंटर फॉर डिपार्टमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DoT) ने दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक और नॉर्थ-ईस्ट रीजन समेत कुछ टेलीकॉम सर्किल में इस सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) सिस्टम को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चला रहा है. अब इस सिस्टम को पूरे भारत में शुरू किया जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, CDoT के सीईओ और चेयरमैन प्रोजेक्ट बोर्ड राजकुमार उपाध्याय ने कहा कि यह मोबाइल ब्लॉकिंग एंड ट्रैकिंग सिस्टम पूरे देश में शुरू होने के लिए तैयार है. अब इसे इसी तिमाही में पूरे भारत में शुरू किया जाएगा. इससे लोग अपने गुम हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक और ट्रैक कर सकेंगे.
राजकुमार उपाध्याय ने आगे बताया कि इस पोर्टल के ज़रिए IMEI नंबर के बदले जाने पर भी डिवाइस को ट्रैक और ब्लॉक किया जा सकेगा.