Chicago Magazine : शिकागो के 50 पावरफुल व्यक्तियों में भारतीय मूल के कृष्णमूर्ति शामिल

Updated : Feb 22, 2024 18:37
|
Editorji News Desk

Powerful People of Chicago : भारतीय मूल के लोग दुनिया में अपने दम पर नए मुकाम हासिल कर रहे है. दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक महासत्ता कहे जाने वाले अमेरिका में पिछले दो दशकों से भारतीय मूल के लोगों ने कामयाबी हासिल की है, अब चाहे वो गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई हो या माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला. यहाँ तक कि अमेरिका की वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस भी भारतीय मूल की हैं. अब इस लिस्ट में एक और नाम सामने आया है. अमेरिका की शिकागो मैगजीन ने शिकागो के 50 पावरफुल लोगों में भारतीय मूल के सांसद राजा कृष्णमूर्ति को 24वां स्थान मिला है.

पावरफुल 50 की लिस्ट में दक्षिण एशियाई मूल के पहले शख्स हैं कृष्णमूर्ति


शिकागो मैगजीन ने पावरफुल 50 की लिस्ट में इलिनॉइस स्टेट के गवर्नर जेबी प्रिट्जकर को पहला स्थान दिया है. वहीं शिकागो शहर के मेयर ब्रैंडन जॉनसन को दूसरे स्थान पर रखा है. कृष्णमूर्ति इस लिस्ट में शामिल होने वाले दक्षिण एशियाई मूल के पहले शख्स हैं. साल 2016 में इलिनॉइस प्रांत के डिस्ट्रिक्ट-8 से राजा कृष्णमूर्ति हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के सांसद भी रह चुके हैं.

2026 में ऊपरी सदन के चुनाव की तैयारी कर रहे हैं कृष्णमूर्ति


साल 2026 में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राजा कृष्णमूर्ति अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन का चुनाव लड़ सकते हैं. शिकागो मैगजीन के अनुसार, कृष्णमूर्ति 2026 में सीनेट का चुनाव लड़ने के लिए फंड इकट्ठा कर रहे हैं. मैगजीन के मुताबिक कृष्णमूर्ति के प्रचार निधि में 1.44 करोड़ डॉलर की रकम जमा है, जो अन्य सांसदों से काफी ज्यादा है.


राजा कृष्णमूर्ति का अमेरिका सफर


राजा कृष्णमूर्ति का जन्म 19 जुलाई 1973 को हुआ था. उनके पिता न्यूयॉर्क आ गए थे. बाद में 1980 के दशक में कृष्णमूर्ति का परिवार न्यूयॉर्क से इलिनॉइस में शिफ्ट हो गया था जहाँ उनके पिता ब्रेडली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के तौर पर नियुक्त हुए थे. मैगजीन के मुताबिक, कृष्णमूर्ति ने हार्वर्ड से पढ़ाई करने के बाद वकालत की और साल 2000 में बराक ओबामा के प्रचार अभियान से जुड़ गए थे.

 

Chicago

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study