अमेरिका की दिग्गज इंटरनेशनल कॉफी कंपनी स्टारबक्स (Starbucks) ने भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिम्हन (Laxman Narasimhan) को अपना नया सीईओ (CEO) बनाने का ऐलान किया है. नरसिम्हन स्टारबक्स में सीईओ हॉवर्ड शुल्त्स की जगह लेंगे. लक्ष्मण नरसिम्हन 1 अक्टूबर को स्टारबक्स ज्वॉइन करेंगे. द वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक स्टारबक्स बोर्ड की अध्यक्ष मेलोडी हॉब्सन (Mellody Hobson) ने कहा कि, 'कंपनी का मानना है कि हमें अगले CEO लक्ष्मण नरसिम्हन के रूप में एक असाधारण व्यक्ति मिला है'
हॉवर्ड अप्रैल 2023 तक अंतरिम CEO बने रहेंगे
मेलोडी हॉब्सन ने कहा कि स्टारबक्स के बोर्ड ने नरसिम्हन की सहायता के लिए हॉवर्ड शुल्त्स (Howard Schultz) को अप्रैल 2023 तक अंतरिम सीईओ के रूप में बने रहने के लिए कहा है. द वॉल स्ट्रीय जर्नल के अनुसार नरसिम्हन सीईओ की भूमिका ग्रहण करेंगे और एक अप्रैल 2023 को कंपनी के बोर्ड में शामिल होंगे.
इसे भी पढ़े: Online Shopping:मुंबईकरों ने ऑनलाइन ऑर्डर कर डाले 570 गुना अधिक कंडोम !
कई बड़ी जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं नरसिम्हन
55 साल के नरसिम्हन हाल ही में यूके बेस्ड कंज्यूमर, हेल्थ, हाइजीन और न्यूट्रिशन कंपनी रेकिट (Reckitt) के सीईओ थे, जो अन्य उत्पादों के बीच लाइसोल क्लीनर और एनफैमिल फॉर्मूला बनाती है. रेकिट (Reckitt) ने गुरुवार को नरसिम्हन के अचानक जाने की घोषणा की थी. घोषणा के बाद रेकिट के शेयर 5% गिर गए थे.
कौन हैं लक्ष्मण नरसिम्हन?
भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिम्हन ने पुणे यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इसके बाद वे विदेश चले गए और पेनसिल्वेनिया की यूनिवर्सिटी में द लॉडर इंस्टीट्यूट से जर्मन और इंटरनेशनल स्टडीज में मास्टर्स की डिग्री ली और Pennsylvania के द वार्टन स्कूल यूनिवर्सिटी से फाइनेंस में MBA किया.
ऐसा रहा है करियर
अगर लक्ष्मण नरसिम्हन के करियर पर नजर डाले तों 1993 से 2012 तक उन्होंने मैनेजमेंट कंसल्टेंसी फर्म McKinsey में काम किया है. 2012 में उन्होंने पेप्सिको ज्वाइन कर लिया था. यहां वे चीफ कर्मशियल ऑफिसर थे. 2019 में वो रेकिट बेंकिजर ग्रुप पीएलसी के CEO बने. नरसिम्हन का ब्रॉन्ड और कंज्यूमर बेस्ड स्ट्रेटजी करने और डिजिटल इनोवेशन में शानदार रिकॉर्ड रहा है.
ये भारतीय दिग्गज भी हैं बड़ी विदेशी कंपनियों के CEO
भारतीयों को लोहा पूरी दुनिया मानती है. यही वजह है कि भारतीय मूल के लोग कई बड़ी कंपनियों में टॉप पॉजिशन पर हैं. इनमें गूगल के CEO सुंदर पिचई(Sundar Pichai), ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) का नाम शामिल हैं, इस लिस्ट में अब लक्ष्मण नरसिम्हन की एंट्री भी हो गई है.