भारतीय प्रफुल्ल धारीवाल है OpenAI GPT के शिल्पकार है, नाम पर है कई रिकॉर्डस

Updated : May 17, 2024 16:49
|
Editorji News Desk

पूरी दुनिया में ChatGPT की चर्चा हो रही है. GPT से हमें मनचाही जानकारी प्राप्त होती है. GPT 4o से जुडी एक और बड़ी खबर है. इसमें o का मतलब Omni होता है और OpenAI में इसको बनाने के पीछे भारत के (Prafulla Dhariwal) प्रफुल्ल धारीवाल का हाथ है. 

इस टूल को क्रिएट करने वाली टीम को प्रफुल्ल धारीवाल (Prafulla Dhariwal) लीड करते हैं. OpenAI में धारीवाल Omni टीम को लीड करते हैं. प्रफुल्ल सिर्फ GPT 4o के ही मास्टमाइंड नहीं है. इसके अलावा वो GPT-3 और Dall-E2 के (Co- Creator) सह -निर्माता भी है. OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पुणे के रहने वाले प्रफुल्ल के बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'GPT-4o प्रफुल्ल धारीवाल के विजन, टैलेंट, विश्वास और लगन के बिना संभव नहीं हो सकता था. मुझे उम्मीद है कि इससे हमारे कंप्यूटर के उपयोग में एक क्रांति आएगी.'

प्रफुल्ल धारीवाल के नाम कई उपलब्धियां

प्रफुल्ल धारीवाल के नाम कई उपलब्धियां हैं. 2009 में उन्होंने भारत सरकार की नेशनल टैलेंट सर्च स्कॉलरशिप जीती थी . उसी साल उन्होंने चीन में हुए International Astronomy Olympiad में गोल्ड मेडल भी जीता था. इसके बाद उन्होंने 2012 और 2013 में इंटरनेशनल मैथमेटिकल ओलंपियाड और इंटरनेशनल फिजिक्स ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीता. प्रफुल्ल धारीवाल ने 12  कक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. PCM ग्रुप में उन्हें 300 में से 295 नंबर मिले थे. प्रफुल्ल को महाराष्ट्र टेक्निकल कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में 190 नंबर मिले थे. वहीं जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Mains) में उन्हें 360 में से 330 नंबर मिले थे. 

2016 में OpenAI से जुड़े प्रफुल्ल 

धारीवाल ने अपनी बैचलर डिग्री कंप्यूटर साइंस में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से 2017 में पूरी की. उन्होंने 2016 में OpenAI को बतौर रिसर्च इंटर्न जॉइन किया था. कुछ ही वक्त में वो कंपनी में रिसर्च साइंटिस्ट बन गए और जनरेटिव मॉडल पर काम करना शुरू किया. 

वो GPT-3, DALL-E2, म्यूजिक जनरेटर Jukebox और Glow के को-क्रिएटर भी हैं. OpenAI को जॉइन करने से पहले धारीवाल कुछ वक्त के लिए Pinterest में सॉफ्टवेयर इंटर्न भी रह चुके हैं. इसके अलावा प्रफुल्ल D.E. Shaw Group में क्वांटिटेटिव एनालिस्ट इंटर्न, सेंटर ऑफ ब्रेन, माइंड एंड मशीन और कंप्यूटर विजन ग्रुप, MIT में अंडरग्रेजुएट रिसर्चर रह चुके हैं.

 

Open AI

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study