Indian Railway Cancil Tarin: देश के अधिकतर राज्य बिजली संकट, और कोयले की कमी से जूझ रहे हैं. ऐसे में Indian Railway इन राज्यों के लिए 'संकट मोचन' बन कर सामने आई है. जी हां भारतीय रेलवे ने कोयले की कमी से जूझ रहे राज्यों को, कोयला सप्लाई सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है.
Indian Railway ने कोयले से लदी माल गाड़ियों को रास्ता देने के लिए, बड़ी तादाद में पैसेंजर ट्रेनों को कैंसल कर दिया है. दरअसल थर्मल पावर प्लांट में कोयले की डिमांड को पूरा करने के लिए रेलवे पर इसकी सप्लाई का दबाव बढ़ गया है. इस कारण रेलवे को पिछले कुछ हफ्तों से रोजाना 16 मेल/एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: Bank Holiday: मई में कुल 11 दिन रहेगा Bank Holiday,चेक करें पूरी लिस्ट
कोयले लदी मालगाड़ियों को रास्ता देने के लिए रेलवे को ऐसा करना पड़ रहा है. रेलवे के मुताबिक 24 मई तक 670 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इनमें से 500 से अधिक ट्रेनें लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें (Mail Express Trains) हैं.
बता दें कि, रेलवे ने कोयला लदी मालगाड़ियों (Coal Rakes) की औसत संख्या भी बढ़ा दी है. अब रोजाना 400 से ज्यादा कोयला मालगाड़ियों को चलाया जा रहा है. यह पिछले पांच साल मेंकोयला मालगाड़ियों सबसे अधिक संख्या है.