Indian Railway: कई बार ट्रेन से सफर करते वक्त यात्रियों (Passenger) का सामान जैसे बैग, पर्स, मोबाइल या घड़ी ट्रेन में छूट जाता है और फिर वो परेशान होते हैं, लेकिन क्या आपको पता है रेलवे ट्रेन में छूटे इन सामानों का क्या करता है और आप अपने खोए हुए सामान को कैसे वापस पा सकते हैं, तो चलिए बताते हैं.
स्टेशन मास्टर के पास जमा होता है सामान
दरअसल, रेलवे सुरक्षाकर्मी अंतिम स्थान पर स्टेशन मास्टर (Station Master) को यात्री का सामान जमा करा देते हैं. छूटे सामान का ब्यौरा रजिस्टर में सुरक्षाबलों की मौजूदगी में स्टेशन मास्टर दर्ज करते हैं और उस सामान को सीलबंद करके रख दिया जाता है. पर्चे की तीन कॉपी की जाती हैं. एक सामन पर चिपकाई जाती है. एक रेलवे पुलिस अपने पास रखती है और एक स्टेशन मास्टर के पास रहती है.
क्या सामान वापस पाने के लिए देना होता है शुल्क ?
यदि कोई व्यक्ति अपने खोए हुए सामान की शिकायत स्टेशन मास्टर से करता है. तो जांच परख के बाद संबंधित व्यक्ति का सामान लौटा दिया जाता है. याद रहे इसके लिए रेलवे आपसे कोई शुल्क नहीं लेता है.
यहां भी क्लिक करें: Royal Enfield के इस मॉडल की खूब डिमांड, 8 लाख से ज्यादा बाइक्स बेचने में नहीं लगा वक्त