Indian Railway Job Updates: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बीते 16 महीने में हर तीन दिन में एक “निकम्मे या भ्रष्ट अधिकारी” को बर्खास्त किया है. इसके अलावा 139 अधिकारियों पर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (voluntary retirement) के लिए दबाव डाला जा रहा है जबकि 38 को हटा दिया गया है.
सूत्रों ने बताया कि 23 नवंबर, बुधवार को ही वरिष्ठ स्तर के दो अधिकारियों को हटाया गया. इनमें से एक को सीबीआई ने हैदराबाद में 5 लाख रुपये की रिश्वत के साथ जबकि दूसरे को रांची में 3 लाख रुपये के साथ पकड़ा था.
एक अधिकारी ने कहा, “(रेलवे) मंत्री (अश्विनी वैष्णव - Ashwini Vaishnaw
) ‘काम करो नहीं तो हटो’ के अपने संदेश को लेकर बहुत स्पष्ट हैं. हमने जुलाई 2021 से हर तीन दिन में रेलवे के एक भ्रष्ट अधिकारी को बाहर किया है.”
ये भी देखें- World Class Station: ये रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट्स को भी देंगे मात..सरकार का ब्लूप्रिंट आपको चौंका देगा !