Emergency Brake in Train: भारतीय रेलवे जल्द ही एक नई डिवाइस लेकर आने वाली है जिससे अपने आप इमरजेंसी ब्रेक लग जाएगा. अगर ट्रेन के ड्राइवर को झपकी आ गई तो ये डिवाइस अलर्ट कर देगी. नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) एक ऐसी ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड डिवाइस बना रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये एआई बेस्ड डिवाइस ड्राइवर की सुस्ती का पता कर लेगी और तुरंत ही इमरजेंसी के लिए अलर्ट कर देगी. यही नहीं, अगर ड्राइवर किसी वक्त अपना कंट्रोल खो देता है तो अपने आप ही इमरजेंसी ब्रेक लग जाएंगे. इस डिवाइस का नाम रेलवे ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (RDAS) रखा गया है.
इस डिवाइस को अभी डेवलप किया जा रहा है. उम्मीद है कि कुछ ही हफ्तों में ये बनकर तैयार हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: बाज़ार के रेट से कम कीमत पर सोना खरीदने का शानदार मौका, आज से खुल रही बॉन्ड सीरीज
जब यह डिवाइस तैयार हो जाएगी तो पायलट प्रोजेक्ट के तहत 20 मालगाड़ी इंजन (WAG9) और पैसेंजर ट्रेन इंजन (WAP7) में इसे लगाया जाएगा.
रेलवे ने ज़ोन्स से इस सिस्टम के इस्तेमाल के बाद फीडबैक देने के लिए कहा है जिससे कि इसमें और सुधार किया जा सके.
इंडियन रेलवे लोको रनिंगमैन ऑर्गनाइजेशन (IRLRO) ने कहा कि सभी फास्ट ट्रेनों में पहले से ही ड्राइवर को अलर्ट करने सिस्टम लगा होता है.
IRLRO के एक ऑफिसर ने बताया, ''हर हाईस्पीड ट्रेन में पैर से चलाने वाला एक लीवर (पैडल) लगा होता है, जिसे हर एक मिनट हिट करना होता है. अगर ड्राइवर ऐसा नहीं करता तो अपने आप इमरजेंसी ब्रेक लग जाते हैं.''
ये भी पढ़ें: G20 समिट के दौरान दिल्ली के कारोबारियों को हुआ करीब 400 करोड़ रु. का नुकसान