भारतीय रेलवे (Indian Railways) हर रोज नए आयाम छू रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे अलग-अलग रूट्स पर समय-समय पर स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाता है. इसी कड़ी में रेलवे ने बठिंडा, सिरसा और अनूपगढ़ को बड़ी सौगात दी है. रेलवे ने बठिंडा (Bathinda) और सिरसा (Sirsa) के बीच स्पेशल रेल (गाडी संख्या- 04783/84) का संचालन शुरू किया है.
एक क्लिक पर जानें हर बड़ी ख़बर
बठिंड़ा-सिरसा-बठिंडा स्पेशल (हर रोज)
ट्रेन नंबर 04784 सिरसा-बठिंडा स्पेशल (Sirsa-Bathinda Special) 9 जून से रोजाना अपनी सेवाएं देगी. अगर आप भी बठिंडा और सिरसा के बीच यात्रा करते रहते हैं, तो इस स्पेशल ट्रेन का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा रेलवे ने बठिंडा-अनूपगढ़ के बीच ट्रेन नंबर 04771/04772 की बहाली करने का भी फैसला लिया है. ये दोनों ही रेलगाड़ियां हर रोज चलेंगी.
नीचे भी मालगाड़ी, ऊपर भी मालगाड़ी
वहीं, वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- नीचे भी मालगाड़ी, ऊपर भी मालगाड़ी, बीना स्टेशन के समीप रेल ओवर रेल फ्लाईओवर का दृश्य. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मालगाड़ी फ्लाईओवर के ऊपर से गुजर रही है और ठीक उसी के नीचे दूसरी मालगाड़ी भी गुजर रही है. ये कमाल का वीडियो देखकर भी लोग रेलवे के प्रयासों की सराहना कर रहे हैं.
Lucknow Murder Case: PUBG की रोक-टोक या घर में तीसरे शख्स की एंट्री ? क्यों कातिल बना बेटा!