भारतीय रेलवे (Indian railway news) से जुड़ी एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. ऐसी ख़बरें है कि साइबर हैकर्स (cyber hackers) ने रेलवे में टिकट बुक करवाने वाले 3 करोड़ यात्रियों का डेटा चुरा लिया है. इसमें उनका मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, उम्र, जेंडर और पता शामिल है. वहीं अब इस डेटा को डार्कवेब के जरिए बेचा जा रहा है. इस खबर पर फिलहाल रेलवे की तरफ से कोई अधिकृत बयान नहीं आया है.
वहीं 'मनी कंट्रोल' वेबसाइट की रिपोर्ट की माने तो रेलवे यात्रियों का डेटा चुराने (Indian Railways Data Breach) की यह घटना 27 दिसंबर को हुई है. एक हैकर फोरम ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
यहां भी क्लिक करें: Dhirubhai Ambani Success Story: ₹ 500 से कैसे खड़ी की हजारों करोड़ की कंपनी? कहानी धीरूभाई की | Jhrokha