भारतीय रेल (Indian Railways) ने शुक्रवार को करीब 281 ट्रेनों (Train) को पूरी तरह रद्द (Cancel) कर दिया है. इसके अलावा 47 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है.
इसे भी पढ़ें: India's Union Budget: कौन था पहला वित्त मंत्री, कौन लेकर आया 'बहीखाता', जानें बजट की दिलचस्प बातें
रेलवे ने रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट अपने आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जारी कर दिया है. ऐसे में अगर आपने भी टिकट बुक करा रखा है, तो घर से निकलने से पहले पहले ही चेक कर लें कि जिस गाड़ी से आपको सफर करना है, वो कैंसिल या रीशेड्यूल तो नहीं है. आप अपने ट्रेन की जानकारी रेलवे हेल्पलाइन 139 से भी ले सकते हैं.