रूस-यूक्रेन झगड़े के चलते दुनिया के कई देशों को आर्थिक मोर्चों पर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के कारण कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 40 पैसे टूटकर 75.33 पर आ गया.
यह भी पढ़ें: Gold की बढ़ती कीमतों के बीच खरीदिए सस्ता सोना, आज से खुल रही है सरकारी Gold Bond की 10वीं किस्त
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर नोट पर खुला. शुरुआती कारोबार में रुपया 75.78 और 75.70 के सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था. शुरुआती सौदों में रूपया अपने पिछले बंद भाव से 40 पैसे की गिरावट के साथ 75.73 के स्तर पर था.
रुपया पिछले सत्र में 27 पैसे की तेजी के साथ 75.33 पर बंद हुआ था. इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर सूचकांक 0.78 प्रतिशत बढ़कर 97.37 पर कारोबार कर रहा था.