Whisky Import: भारत में विदेशी शराबों (foreign whiskey) की डिमांड बढ़ती चली जा रही है. ताजा आंकड़ों के अनुसार ब्रिटेन से आने वाली स्कॉच व्हिस्की (scotch whiskey from britain) की खपत के मामले में भारत ने फ्रांस (france) तक को पीछे छोड़ दिया है. स्कॉटलैंड की एक प्रमुख संस्था (a premier institution of scotland) की रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 में ब्रिटेन से आने वाली स्कॉच व्हिस्की का इंपोर्ट 60 फीसदी बढ़ गया (Scotch whiskey imports increased by 60 percent) है. आंकड़ों की माने तो भारत में पिछले साल स्कॉच व्हिस्की की कुल 21.9 करोड़ बोतलों का इंपोर्ट किया (Imported 21.9 crore bottles) गया वहीं, फ्रांस ने कुल 20.5 करोड़ बोतलों का ही इंपोर्ट किया.
Gold Silver Rate Today: सोने और चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव, जानिए आज क्या हैं रेट