Remittances to India: विदेश में काम कर रहे भारतीयों (Indians working abroad) ने 2022 में रिकॉर्ड राशि अपने देश भेजी है. वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट में आरबीआई (RBI Report) के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया गया है कि इस साल प्रवासियों की ओर से भारत भेजी गई रकम रिकॉर्ड 100 अरब डॉलर (100 billion dollars) तक पहुंचने की उम्मीद है. विदेशों जो पैसा भारत आ रहा है, उसका अधिकांश हिस्सा खाड़ी देशों में स्थित अपनी संपत्ति बेचकर आने वालों का है. उस दौरान कोरोना महामारी जोरों पर थी. तेल की कीमतें गिर रही थीं. लोगों की नौकरियां जा रही थीं. ऐसे में बाहर बसे लोग अपनी संपत्तियों को बेचकर देश लौटना मुनासिब समझ रहे थे.
गौर करने वाली बात यह है कि विदेश से प्रवासी भारतीय जो पैसा भेजते हैं वह हमारे देश की जीडीपी का महज 3% है, इसलिए ऐसा नहीं है कि हम इस पर निर्भर हैं. यह उनके जीवन स्तर को सुधारने में मदद करता है. यह परिवारों को कर्ज से बाहर निकलने में मदद करता है. यह पैसा बच्चों की शिक्षा पर खर्च होता है. इस पैसे से उन्हें घर बनाने में मदद मिलती है.
Ravi Shastri को किस्स कर बैठे Ranveer Singh, तारीफ सुनकर हो गए थे बेहद एक्साइटेड