भारत की सबसे बड़ी Airline Company Indigo के चीफ ने आगामी बजट में राहत की उम्मीद करते हुए सरकार से जेटफ्यूल पर करों में कटौती करने की सिफारिश की है. Indigo कहा कि सरकार को एयर लाइन सेक्टर पर Indirect Tax को कम करने की जरूरत है.
Indigo के चीफ एग्जीक्यूटिव रोनोजॉय दत्ता ने कहा, "सिविल एविएशन हमारे देश में आर्थिक विकास और रोजगार के लिए काफी अहम है.
ये भी पढ़ें: Budget 2022: इस बार के आम बजट से टैक्स में राहत मिलने की उम्मीद कर रहे हैं आम नागरिक
इसके बावजूद सिविल एविएशन सरकार को काफी कम इनपुट क्रेडिट के साथ अपने रेवेनयू का 21 फीसदी indirect taxes के तौर पर देती है.
इसके अलावा रेनोजॉय दत्ता ने Finance Minister निर्मला सीतारमण से जेट फ्यूल पर मौजूदा Exice Dutey को 11 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने का आग्रह किया.