Indigo Flight Tickets: फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले इंडिगो एयरलाइन (Indigo Airline) ने अपने फ्लाइट टिकट महंगे कर दिए हैं. इंडिगो ने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों रूट्स पर फ्लाइट की टिकट्स के दाम 300 से 1,000 रु. तक बढ़ा दिए हैं. ये बढ़ी रेट आज यानी 6 अक्टूबर से लागू हो गई हैं.
बता दें कि एविएशन टर्बाइन फ्यूल (Aviation Turbine Fuel) यानी एटीएफ महंगा होने की वजह से ये फैसला लिया गया है. एयरलाइन ने फ्लाइट टिकट्स पर 1,000 रु. तक एक्स्ट्रा फ्यूल चार्ज वसूलने का फैसला लिया है.
इंडिगो ने एक बयान में कहा, 'ये फैसला लगातार तीसरे महीने एटीएफ यानी एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद लिया गया है. किसी एयरलाइन को चलाने में जितना खर्च आता है, उसमें एक बड़ा हिस्सा एटीएफ का होता है. इसे एडजस्ट करने के लिए फ्लाइट्स का किराया बढ़ाना पड़ता है. इंडिगो फ्लाइट्स की टिकट बुक करने वाले यात्रियों को सेक्टर डिस्टेंस के आधार पर, प्रति सेक्टर फ्यूल चार्ज का भुगतान करना होगा.'
ये भी पढ़ें: जयपुर, अहमदाबाद से आगरा जाना हुआ आसान, हर दिन मिलेगी फ्लाइट, ये एयरलाइन ऑफर करेगी सर्विस
500 किमी तक की दूरी के लिए - 300 रुपये का फ्यूल चार्ज
501-1,000 किमी के लिए - 400 रुपये
1001-1500 किमी के लिए - 550 रुपये
1,501-2,501 किमी के लिए - 650 रुपये
2501-3500 किमी के लिए - 800 रुपये
3501 किमी और उससे अधिक दूरी के लिए - 1000 रुपये
इस महीने की शुरुआत में केंद्र सरकार ने जेट फ्यूल की कीमतों में 14 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी की थी. यह बढ़ोतरी लगातार तीसरे महीने की गई थी. स्टेट के मालिकाना हक वाले फ्यूल रिटेल विक्रेताओं के प्राइस नोटिफिकेशन के अनुसार एटीएफ की कीमतें अगस्त में 8.5 फीसदी और जुलाई में 1.65 फीसदी तक बढ़ी थीं.
बता दें कि इंडिगो एयरलाइन ने 2018 में आखिरी बार फ्यूल सरचार्ज लागू किया था. फ्यूल की कीमतें कम होने के बाद धीरे-धीरे इस चार्ज को हटा लिया गया था.
ये भी पढ़ें: एयर इंडिया का शानदार ऑफर, भारत से अमेरिका जाने के लिए खर्च करने होंगे बस इतने रुपए