एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया को मात देकर अब इंडिगो ने एविएशन सेक्टर में बड़ा कारनामा किया है.इंटरग्लोब एविएशन ने 500 नए एयरबस A320 फैमिली एयरक्रॉफ्ट खरीदने का फैसला लिया है.जिसकी जानकारी खुद एयरबस ने दी है.
कंपनी ने अपने ट्वीट में कहा कि इस डील के जरिए भारत में अफोर्डेबल एयर ट्रैवल को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.बता दें कि इन विमानों की डिलिवरी 2035 तक होने की उम्मीद है.
एयरबस के साथ इतनी बड़ी संख्या में एक साथ इतने विमान खरीदने के लिए डील करने वाली इंडिगो दुनिया की पहली एयरलाइंस बन गई है.इससे पहले टाटा ग्रुप की को कंपनी एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग के साथ 470 नए विमान खरीदने के लिए डील का ऐलान किया था.
ऑर्डर के ऐतिहासिक पर्चेज एग्रीमेंट पर इंडिगो के प्रमोटर और एमडी राहुल भाटिया ने कहा कि इस डील के जरिए भारत में अफोर्डेबल एयर ट्रैवल को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.
जानकारी के मुताबिक इस आर्डर की कुल वैल्यू $500 अरब यानि 41 लाख करोड़ से ज्यादा हो सकती है.इस प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों ने बताया कि एयरबस पेरिस के एयर शो में इस बात की घोषणा कर सकती है.
60 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी के साथ इंडिगो भारत के घरेलू एविएशन मार्केट पर कब्जा किए हुआ है.जिसके बाद खबर है कि इंडिगो साल 2030 तक 100 विमान को रिटायर कर सकती है.
बता दें इंडिगो ने इससे पहले 830, A320 फैमिली के विमानों का ऑर्डर दिया था.जिसमें से कंपनी ने करीब 500 विमानों की डिलीवरी नहीं ली है.जिसके लिए सप्लाई चेन को एयरबस और बोइंग ने जिम्मेदार ठहराया है.