Indigo Airline: एयर इंडिया का रिकॉर्ड तोड़ सकती है इंडिगो, 500 विमानों के ऑर्डर को आज मिल सकती है मंज़ूरी

Updated : Jun 19, 2023 15:03
|
Editorji News Desk

Indigo Aircraft Order: भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो आज 500 विमान खरीदने के ऑर्डर को मंज़ूरी दे सकती है.

एविएशन हिस्ट्री में यह अब तक की सबसे बड़ी खरीददारी साबित होगी जिसकी वैल्यू 50 अरब डॉलर से ज्यादा हो सकती है.

अगर बोर्ड मंजूरी देता है तो इंडिगो एयर इंडिया (Air India) का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे बड़ी खरीदारी करने वाली एयरलाइन बन जाएगी.

बता दें कि मार्च में एयर इंडिया ने 470 विमान का ऑर्डर देने का फैसला किया था.   इन 500 एयरबस में A320 Neo, A321Neo और A321 XLR एयरक्राफ्ट शामिल हैं.

इंडिगो (Indigo)के इस ऑर्डर की कीमत 50 अरब डॉलर है, लेकिन इतना बड़ा ऑर्डर देने पर एयरलाइन को छूट मिल सकती है. 

बता दें कि 2030 तक a320 फैमिली के 477 विमानों की डिलीवरी भी अभी पेंडिंग है. ऐसे में इस ऑर्डर से ये भी सुनिश्चित होगा कि अगले दशक में इंडिगो को बिना रुकावट के नए विमानों की सप्लाई हो सके. 

इंडिगो के पास भारत के घरेलू एविएशन मार्केट (Domestic Aviation Market) का 60 फीसदी से ज्यादा हिस्सा है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि एयरलाइन डिलीवरी स्लॉट तय करना चाहती है, जिससे फ्लीट का साइज़ बना रहे.

यह 2030 तक 100 एयरक्राफ्ट को रिटायर कर देगा. ऐसे में आने वाले दशक में 700 से ज्यादा फ्लीट साइज़ को मेंटेन रखने के लिए नए विमानों की ज़रूरत है.  

कोविड महामारी के बाद एयर ट्रैवल में तेजी से हुई रिकवरी, एयरबस और बोइंग में ऑर्डर बुक भर जाने के बाद एयरलाइंस ने कई नए विमान के ऑर्डर दिए हैं.

एयरलाइन 300 लॉन्गर रेंज के ए321 नियो और ए321 XLR एयरक्राफ्ट के ऑर्डर दे सकती है. ये लॉन्गर रेंज एयरक्राफ्ट 8 घंटे तक फ्लाइट ऑपरेट कर सकते हैं और इंडिगो में यूरोप के विस्तार की योजना के लिए ज़रूरी होंगे. 

इंडिगो मौजूदा समय में 26 इंटरनेशनल जगहों के लिए उडान भरती हैं. इन रूट्स पर हाल ही में 75 इंटरनेशनल सिटीज को जोड़ा गया है.

इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने एक बार कहा था कि एयरलाइनअपनी इंटरनेशनल सीट की हिस्सेदारी अगले दो वर्षों में 30 फीसदी करना चाहती है जो कि वित्त वर्ष 2023-24 में 23 फीसदी है.

पिछले तीन महीनों में एयरलाइन के शेयर की कीमत 30 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 2426 रुपये प्रति शेयर हो गई है. इसके बाद इसका मार्केट प्राइस लगभग 94,000 करोड़ रुपये हो गया है. 

 

Indigo

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study