IndiGo Airline: अब केवल 7 मिनट में आप प्लेन से बाहर निकल जाएंगे. ये खास सुविधा मिलने वाली है Indigo की फ्लाइट्स में. दरअसल, हवाई यात्रियों को उड़ान के दौरान जितना आरामदायक अनुभव होता है. उससे ज्यादा परेशानी विमान के लैंड होने के बाद बाहर आने पर होती है. लेकिन इंडिगो (IndiGo) के यात्रियों को इस परेशानी से दो-चार नहीं होना पड़ेगा. क्योंकि इंडियन एयरलाइन कंपनी ने एक नई सुविधा शुरू करने का ऐलान किया है, जिससे प्लेन से बाहर निकलने में महज 7 मिनट का समय लगेगा.
ये भी पढ़ें| CNG Price Hike in UP : Diesel से 7 रुपये महंगी हुई CNG, महंगाई की रेस में सीएनजी ने डीजल को पछाड़ा!
Indigo Airline में होंगे 3 दरवाजे
इंडिगो एयरलाइन (IndiGo Airline) ने पैसेंजर्स को उतारने के लिए तीन दरवाजे वाली सुविधा (3-Point Disembarkation) शुरू करने की घोषणा की है. कंपनी का दावा है कि ये नई सुविधा यात्रियों के लिए बेहद लाभदायक साबित होगी और उनका समय बचाएगी.
ये सुविधा देने वाली Indigo पहली कंपनी
Indigo इस सुविधा को शुरू करने वाली दुनिया की पहली एयरलाइंस होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, ये सुविधा सबसे पहले दिल्ली, मुंबई और बेंगलूरु में शुरू की जाएगी और फिर धीरे-धीरे इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा.