Indigo Airlines: डीजीसीए यानी डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) पर 30 लाख रु. का जुर्माना लगाया है. 6 महीने में चार टेल स्ट्राइक (Tail Strike) की वजह से ये जुर्माना लगाया गया है. बता दें कि पिछले दिनों अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय फ्लाइट का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया था जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, डीजीसीए ने इस घटना के बाद इंडिगो के एक कैप्टन का लाइसेंस तीन महीने के लिए और एक को-पायलट का लाइसेंस एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया था. दरअसल, बेंगलुरू से अहमदाबाद आ रही इंडिगो एयरलाइंस के फ्लाइट का पिछला हिस्सा अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड करने के दौरान जमीन से टकरा गया था. यह दुर्घटना 15 जून को हुई थी. डीजीसीए ने घटना की जांच के आदेश दिए थे जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ये कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: एयर इंडिया का रिकॉर्ड तोड़ सकती है इंडिगो, 500 विमानों के ऑर्डर को आज मिल सकती है मंज़ूरी
इस घटना के अलावा जून में बिपरजॉय चक्रवात की वजह से लखनऊ से मुंबई जा रही फ्लाइट 6E-2441 को उदयपुर डायवर्ट किया गया था, जहां पर उसे लैंडिंग के दौरान समस्या आई थी. इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट पर अफलाइट को लैंड करने की दो कोशिशें की गई थीं जो असफल रही थीं. इसके अलावा, 11 जून को कोलकाता से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची इंडिगो एयरबस A321 विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकराया था.
विमान के टेक-ऑफ या लैंडिंग के दौरान उसकी टेल यानी पीछे का हिस्सा जमीन या किसी अन्य स्थिर वस्तु से टकराता है तो उसे टेल स्ट्राइक कहा जाता है.
ये भी पढ़ें: गो फर्स्ट को NCLT ने दी बड़ी राहत, लीज पर लिए गए विमानों के उडान भरने को दी मंजूरी
ये भी पढ़ें: इंडिगो एयरलाइंस ने नए एयरक्रॉफ्ट खरीदने का दिया ऑर्डर, जाने क्या है इस डील में खास