Indigo Airline: मार्केट कैपिटलाइज़ेशन के हिसाब से इंडिगो, अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइंस को पीछे छोड़कर दुनिया की छठी सबसे बड़ी एयरलाइन बन गई है. रैंकिंग में ये उछाल एयरलाइंस की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के स्टॉक में लगातार 12 दिन से जारी तेजी की वज़ह से आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्टॉक में तेजी की वजह कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और घरेलू एविएशन सेक्टर से बेहतर मांग को बताया जा रहा है.
बुधवार को इंटरग्लोब एविएशन के स्टॉक में 58.55 रु. की तेजी देखने को मिली, जो 2,985 रु. के स्तर पर बंद हुआ. आज की तेज़ी के साथ इंटरग्लोब का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.15 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है, जो करीब 13.8 बिलियन डॉलर के बराबर है. वहीं, दूसरी तरफ अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइंस का अभी मार्केट कैप 13.5 बिलियन डॉलर (1.12 लाख करोड़ रुपए) है.
लिस्ट में पहले नंबर पर आयरलैंड की Ryanair है जिसका मार्केट कैप 28.9 अरब डॉलर है. अमेरिका की डेल्टा एयरलाइंस 26.5 अरब डॉलर के मूल्य के साथ दूसरे स्थान पर और अमेरिका की साउथवेस्ट एयरलाइन 18.6 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ तीसरे स्थान पर है. एयर चाइना 15.3 अरब डॉलर के मूल्य के साथ चौथे और 14.2 अरब डॉलर के मूल्य के साथ सिंगापुर एयरलाइन पांचवें स्थान पर है.
बता दें कि इंडिगो का स्टॉक 2015 में पहली बार लिस्ट हुआ था. इसके बाद अब ये पहली बार है कि इसमें 28 नवंबर से यानी लगातार 12 कारोबारी दिन तेजी देखने को मिली है. इस तेजी के बाद से अब तक स्टॉक ने 16% का रिटर्न दिया है. साल 2021 में 23 अगस्त से लगातार 11 कारोबारी दिन तेजी देखने को मिली थी.
वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में इंडिगो को 188.9 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. एक महीने पहले कंपनी ने Q2FY24 के नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी थी.
ये भी पढ़ें: फ्लाइट लेट या रद्द हुई तो रिफंड के अलावा क्या हैं आपके अधिकार, जानें DGCA के नियम