कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) का असर हवाई यातायात क्षेत्र पर भी पड़ना शुरू हो गया है. एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo) ने रविवार को कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर करीब 20 प्रतिशत उड़ानें रद्द करने का फैसला किया है. एयरलाइन ने इसके साथ ही यात्रियों की जरूरतों को देखते हुए 31 मार्च तक बदलाव शुल्क समाप्त करने की घोषणा भी की है.
ये भी पढ़ें: नए साल में आम आदमी को महंगाई का झटका, महंगे होंगे एसी, फ्रिज और वाशिंग मशीन
इंडिगो (Indigo) ने एक बयान में कहा कि संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से एयरलाइन के यात्री बड़ी संख्या में अपने यात्रा कार्यक्रम में बदलाव कर रहे हैं.
इसी के मद्देनजर एयरलाइन ने 31 जनवरी तक सभी मौजूदा और नई बुकिंग पर बदलाव शुल्क को समाप्त करने का फैसला किया है. 31 मार्च तक की यात्रा के लिए बदलाव शुल्क नहीं लिया जाएगा.
एयरलाइन ने कहा कि जहां तक संभव हो, उड़ानों को रवानगी से कम से कम 72 घंटे पहले रद्द किया जाएगा और यात्रियों को अगली उपलब्ध उड़ान में यात्रा का मौका दिया जाए.