IndiGo MCap: प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (InterGlobe Aviation) के मार्केट कैपिटलाइजेशन ने बुधवार (28 जून) को 1 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर लिया. इसके साथ इंडिगो इस मुकाम तक पहुंचने वाली देश की पहली एविएशन कंपनी बन गई है.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर बुधवार को इंडिगो का शेयर 3.55 फीसदी की तेजी के साथ 2619.85 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 2634.25 रुपए के रिकार्ड हाई को भी टच किया। इस तेजी के साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1,01,007.56 करोड़ रुपए हो गया.
बता दें कि इसके साथ ही इंडिगो मार्केट वैल्यू के मामले में दुनिया की टॉप 10 लिस्टेड एविएशन कंपनियों में शामिल हो गई है. वैल्यू के लिहाज से देखें तो डेल्टा एयरलाइंस इंक दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइन है. इंडिगो इस मामले में 10वें नंबर पर आती है.
इसी महीने इंडिगो ने 500 एयरबस A320 फैमिली एयरक्राफ्ट खरीदने का ऐलान किया था. इसके साथ ही इंडिगो एक बार में इतना बड़ा ऑर्डर देने वाली देश की पहली एयरलाइन बन गई. इससे पहले टाटा ग्रुप की कंपनी एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग के साथ 470 नए विमान खरीदने के लिए डील का ऐलान किया था. इंडिगो (Indigo) के इस ऑर्डर की कीमत 50 अरब डॉलर है, लेकिन इतना बड़ा ऑर्डर देने पर एयरलाइन को छूट मिल सकती है. बता दें कि इस ऑर्डर की घोषणा के बाद भी निवेशक इसमें दिलचस्पी ले रहे हैं और इंडिगो के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्मों का भरोसा बना हुआ है.
कंपनी को इन विमानों की डिलीवरी 2030 से 2050 के बीच की जाएगी.
ये भी पढ़ें: एयर इंडिया का रिकॉर्ड तोड़ सकती है इंडिगो, 500 विमानों के ऑर्डर को आज मिल सकती है मंज़ूरी