IndiGo Fare: अगर आपका भी फ्लाइट से आना-जाना होता है तो इंडिगो एयरलाइन के इस फैसले से आपको झटका लग सकता है. दरअसल, इंडिगो (IndiGo) ने अपनी चुनिंदा सीटों पर किराया बढ़ाने का फैसला किया है. अब यात्रियों को कुछ खास सीटों के लिए ज्यादा पैसा चुकाना होगा. इंडिगो ने सोमवार को इसका ऐलान करते हुए बताया कि पैसेंजर्स को आगे की सीट जहाँ एक्स्ट्रा लेग स्पेस यानी जहाँ आराम से पैर रखकर बैठा जा सकता है, के साथ एक्सएल सीट होती है, वहाँ के लिए अतिरिक्त किराया देना होगा.
बता दें कि एयरलाइंस के A320 या A320neo विमान में 180 या 186 सीटों में से 18 ऐसी सीटें है जो आगे की XL सीट होती है. अब इन सीटों (विंडो सीट) के लिए पैसेंजर्स को 2000 रुपये तक अधिकतम अतिरिक्त भुगतान करना होगा. वहीं आगे की मिडिल सीट के लिए यात्रियों को अब 1500 रु. तक अतिरिक्त किराया देना होगा. वहीं, सेंकड और थर्ड लाइन की सभी सीट्स के लिए ₹400 एक्स्ट्रा फ्लैट फीस निर्धारित की गई है.
इंडिगो की वेबसाइट के मुताबिक, अगर आप पसंदीदा सीट नहीं खरीदना चाहते हैं तो किसी भी मुफ्त सीट का चयन कर सकते हैं या एयरपोर्ट पर चेक-इन के समय मुफ्त सीट दी जायेगी. ATR विमानों की बात करें तो इनकी फीस 500 रुपये तक है.
बैगेज के चार्जेस की बात करें तो भारतीय करेंसी के मुताबिक 3 kg के लिए आपको 1350 रुपये, 5 kg के लिए 2250, 10kg के लिए 4500 रुपये, 15 kg के लिए 6750, 20 kg के लिए 9000, 30 kg के लिए 13500 रुपये देने होंगे.
बता दें कि इंडिगो ने 4 जनवरी को अपने किराये में कटौती का ऐलान किया था. यह फैसला हवाई ईंधन के दामों में कटौती के बाद लिया गया था.
ये भी देखें: दुनिया की 6वीं सबसे बड़ी एयरलाइन बनी इंडिगो, स्टॉक में लगातार 12 दिन से आई तेजी रही वजह