दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि भारतीय मुद्रा रुपये (Indian currency rupee) पर राष्ट्रपति महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की फोटो के साथ ही भगवान लक्ष्मी-गणेश (Lord Lakshmi-Ganesh) की भी फोटो होनी चाहिए. केजरीवाल ने अपनी बात के समर्थन में इंडोनेशिया का उदाहरण दिया जहां 20 हजार रुपये के नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर छपी हुई है...दिल्ली के CM का दावा है कि इससे भारतीय अर्थव्य़वस्था (Indian economy) की हालत सुधरेगी...इंडोनेशिया में भी ऐसा ही हुआ था.
एक किदवंती भी है मशहूर
केजरीवाल के इस दावे से कई लोग चौंक सकते हैं लेकिन ये सही है कि 85 फीसदी से भी अधिक मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया में 20 हजार रुपये के नोट पर भगवान गणेश विराजमान हैं. दरअसल इंडोनेशिया ने साल 1998 में इन नोटों को तब छापा जब उसकी अर्थव्यवस्था बिल्कुल डांवाडोल चल रही है...
ऐसी किदवंती है कि इन नोटों को छापने के बाद उसकी आर्थिक सेहत में सुधार भी हुआ लेकिन साल 2008 में सरकार ने इसे छापना बंद कर दिया. इंडोनेशियाई सरकार ने न तो इस तरह के नोट छापने के पीछे कभी कोई आधिकारिक वजह बताई और न ही इसे बंद करने ही वजह बताई.
ये भी पढ़ें-Ghaziabad: पार्किंग के लिए हुआ झगड़ा...और युवक की पीट-पीटकर हत्या...Video वायरल
हिंदू धर्म के साथ है पुराना नाता
वैसे इसको लेकर कई कयास लगाए जाते रहे हैं. लेकिन ये बात सही है कि मुस्लिम बहुल देश होने के बावजूद इंडोनेशिया हिंदू धर्म के साथ एक सुंदर इतिहास भी साझा करता है. यहां के एक बड़े हिस्से पर लंबे समय तक चोल वंश के राजाओं का शासन रहा है.
आपको बता दें कि यहां की आर्मी का मैस्कॉट हनुमान जी हैं और सरकार की आधिकारिक एयरलाइन का नाम भी भगवान विष्णु के वाहन गरुड़ के नाम पर ही है. इसके अलावा वहां आज भी रामायण और महाभारत के shows होते रहते हैं. वहां अब भी कई लोगों के नाम गीता, रीता, कार्तिका, मया, इंद्राणी, इंद्रयाती और अभिमन्यु आदि मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Ram Rahim video: पैरोल पर जेल से बाहर राम रहीम ने किया अपना वीडियो लॉन्च, ऑनलाइन कर रहा 'सत्संग'