देश भर में महंगाई डायन (Inflation hike) का कहर लगातार जारी है. इसी दौरान देश के कई राज्य ऐसे हैं जहां महंगाई दर (Inflation rate) राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा हो गई है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में महंगाई दर राष्ट्रीय औसत महंगाई दर को पार कर गई है.
यह भी पढ़ें: LIC IPO पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार
यूपी में महंगाई दर 8.46, हरियाणा में 8.95, झारखंड में 7.80, मध्य प्रदेश में 9.10, महाराष्ट्र में 8.78 फीसदी हो गई है. वहीं, दिल्ली में महंगाई दर केवल 6.58 फीसदी है.
बता दें कि, अप्रैल में खुदरा महंगाई दर आठ फीसदी के करीब पहुंच गई है जो पिछले साल के इसी माह से करीब दोगुना है. पिछले साल अप्रैल में खुदरा महंगाई 4.23 फीसदी पर थी.
तेल और घी 17.28 फीसदी
सब्जियां 15.41 फीसदी
मसाले 10.56 फीसदी
खाने पीने की चीजें 8.10 फीसदी
ईंधन और बिजली 10.80 फीसदी
कपड़े चप्पल 9.85 फीसदी
ट्रांसपोर्ट और संचार 10.91 फीसदी
व्यक्तिगत देखभाल 8.62 फीसदी
फल 4.99 फीसदी
तैयार खाना 7.10 फीसदी