देश में महंगाई की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. भारत की खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) फरवरी में बढ़कर 6.07 फीसदी पर पहुंच गई है. इस तरह पिछले महीने भी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स पर आधारित महंगाई की दर RBI के अपर टार्गेट रेंज से ज्यादा रही.
सरकार ने RBI को खुदरा महंगाई दर को 2-6 फीसदी के बीच सीमित रखने का लक्ष्य दिया है. जनवरी 2022 में खुदरा महंगाई दर 6.01 फीसदी पर रही थी. सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, खुदरा महंगाई दर फरवरी में 8 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई है.
पिछले महीने Oil And Fats की कीमतों में सालाना आधार पर 16 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई. फुटवियर के दाम में 10.10 फीसदी और फ्यूल एवं लाइट की लागत में 8.73 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. सरकार के मुताबिक पिछले महीने थोक महंगाई दर 13.11 फीसदी पर थी.
यह भी पढ़ें: बिकने जा रही है अनिल अंबानी की Reliance Capital, अडानी सहित इन दिग्गजों ने दिखाई खरीदने में दिलचस्पी