आम जनता को जल्द ही महंगाई का एक और झटका मिलने वाला है. सुबह की कॉफी की चुस्की से लेकर शाम को 2 मिनट में पकने वाली मैगी नूडल्स के दामों में बढ़ोतरी (Maggi Noodles Rate Hikes) होने वाली है.
तेजी से बढ़ती हुई मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट के चलते कंपनियों ने अपने इन प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है. Hindustan Unilever के साथ Nestle Bru Coffee और Maggie जैसे हाई डिमांड वाले प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ा दी हैं.
कीमतें बढ़ने के बाद Maggi Masala Noodles के 70 ग्राम वाले पैकेट कीमत 12 रुपये से बढ़कर 14 रुपये हो गई है, वहीं Maggi Masala Noodles के 140 ग्राम वाले पैकेट की कीमत में 3 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
CNBC TV-18 की रिपोर्ट के मुताबिक Bru Instant Coffee Pouch के साथ नेस्कैफे की कीमत में 3-5% की बढ़ोतरी होने वाली है. बता दें कि भारत में खाद्य महंगाई एक दशक के उच्चतम स्तर के करीब पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: टैक्स चोरी मामले में ओमेक्स बिल्डर ग्रुप पर Income Tax का शिकंजा, दिल्ली कई ठिकानों पर पड़ी रेड