Inflation Hike: देश की जनता कमर तोड़ महंगाई से त्रस्त है. देश में सीएनजी (CNG), पीएनजी (PNG), एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF), रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder), पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) के साथ खाने-पीने और डेली यूज के सामानों की कीमतें आसमान पर हैं.
इसी दौरान RBI द्वारा रेपो रेट में इजाफे से बैंक लोन की EMI भी महंगी हो गई है. हालांकि, माना जा रहा है कि महंगाई अभी और भी बढ़ेगी. SBI के अर्थशास्त्रियों का मानना है कि आगे रेपो रेट को और भी बढ़ाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Pawan Hans sell: बिक्री पर उठ रहे सवालों के बाद सरकार ने लगाई पवनहंस को बेचने पर रोक!
SBI के अर्थशास्त्रियों का मानना है कि हाल में महंगाई में दर्ज की गई तेज बढ़ोतरी में करीब 60 प्रतिशत योगदान रूस-यूक्रेन युद्ध से पैदा हुए कारकों का रहा है. इन अर्थशास्त्रियों ने आशंका जताई है कि मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अगस्त तक नीतिगत रेपो दर (Repo Rate) में अभी 0.75 फीसदी तक की और वृद्धि कर सकता है. रेपो रेट में इजाफे होम लोन समेत कई तरह के लोन महंगे हो जाएंगे.
देश दुनिया की LIVE खबरों के लिए यहां CLICK करें
अर्थशास्त्रियों ने अपनी टिप्पणी में कहा है कि मुद्रास्फीति की मौजूदा स्थिति में फौरन सुधार आने की संभावना नहीं दिख रही है. हालांकि, शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में कीमत वृद्धि का रूप अलग-अलग देखा गया है. ग्रामीण इलाकों में खाद्य उत्पादों के दाम बढ़ने से महंगाई की ज्यादा मार देखी जा रही है, जबकि शहरी इलाकों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का ज्यादा असर है.