अंग्रेजी का एक काफी फेमस मुहावरा है, When life gives you lemons, make lemonade. मतलब कि जब जिंदगी आपको नींबू पकड़ाए तो आप इसकी शिकंजी बना लें. इस मुहावरे का भले ही कितना भी दार्शिनिक मतलब हो, लेकिन गर्मियों के मौसम में महंगाई से खस्ताहल आम आदमी अब नींबू ही नही खरीद पा रहा है.
यह भी पढ़ें: अमेरिकी शेयर बाजाार में कदम रखेगी Flipkart, जानिए कब तक आएगा IPO
जी हां आसमान छूती महंगाई के बीच, नींबू की बढ़ती कीमतें आम आदमी के स्वाद को 'खट्टा' कर रही हैं. नींबू की कीमतों में बढ़ोतरी का हाल यह है कि, एक महीने पहले ही 70 रुपये प्रति किलो में मिल रहे नींबू की कीमत देश के कई हिस्सों में करीब 400 रुपये प्रति किलो के करीब पहुंच गई हैं.
आलम यह है कि, 10 रुपये में केवल एक नींबू मिल रहा है. नींबू की कीमतों में बढ़ोतरी की दो बड़ी वजहें सामने आ रही हैं. एक तो आंध्रप्रदेश-तेलंगाना में फसल कम हुई है और महंगे Petrol-Diesel की वजह से फसल की सप्लाई कॉस्ट भी बढ़ी है.