RBI Governor on Inflation: भारत में पिछले कुछ समय से सब्जियों की कीमत में जबर्दस्त तेजी आई है. ऐसे में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को कहा कि सितंबर तक सब्जियों की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है.
आरबीआई गवर्नर ने एक कार्यक्रम में बुधवार को कहा कि भारत में जुलाई से ही सब्जियों की कीमतें बढ़ रही हैं. टमाटर की वजह से महंगाई दर में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन सरकार ने सही समय पर टमाटर के दाम कंट्रोल करने के लिए कई कदम उठाए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मॉनेटरी पॉलिसी के तहत लिए गए एक्शन की वजह से महंगाई दर में 130 बेसिस पॉइंट्स की कमी आई है.
ये भी पढ़ें: चीनी के निर्यात पर बैन लगा सकती है सरकार, कम बारिश से उत्पादन में आई कमी
मंडियों में टमाटर की नई खेप आने से इसकी कीमतों में कमी आई है. वहीं प्याज के सप्लाई चेन को भी बेहतर रखने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है सितंबर तक सब्जियों की महंगाई में कमी आ सकती है.
गौरतलब है कि जुलाई में खुदरा महंगाई दर 15 महीने के उच्चतम स्तर तक पहुंच गई जो कि 7.44 फीसदी थी.
ये भी पढ़ें: चंद्रयान-3 की सफलता पर बिज़नस के दिग्गज नेताओं ने भारत को दी बधाई, जानें किसने क्या कहा
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में ऐसे संकेत मिले हैं जिससे यह उम्मीद है कि आने वाले दिनों में महंगाई से राहत मिल सकती है.
आरबीआई गवर्नर को उम्मीद है कि सब्जियों की कीमत में गिरावट के बाद खुदरा महंगाई दर तीसरी तिमाही तक गिरकर 5.7 फीसदी रह सकती है. वहीं वित्त वर्ष 2024 में महंगाई दर 5.4 फीसदी रह सकती है.
ये भी पढ़ें: नए डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल में क्या है खास, आप पर क्या होगा असर, जानें