Nandan Nilekani: नंदन नीलेकणि ने IIT बॉम्बे को डोनेट किए ₹315 करोड़, जानें संस्थान से क्या है कनेक्शन

Updated : Jun 20, 2023 16:11
|
Editorji News Desk

Nandan Nilekani Donation: इंफोसिस (Infosys) के को-फाउंडर और चेयरमैन नंदन नीलेकणि (Nandan Nilekani) ने अपने अलमा मेटर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे को 315 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं. 

नीलेकणि ने यह डोनेशन संस्था से पास आउट होने के 50 साल पूरे होने पर किया. नीलेकणि ने इससे पहले भी IIT बॉम्बे को 85 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं.

इस बार के डोनेशन के बाद उनके द्वारा कंट्रीब्यूट की गई कुल राशि 400 करोड़ रुपए हो गई है.

IIT बॉम्बे ने नीलेकणि के इस डोनेशन के बारे में प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि इस डोनेशन के ज़रिए संस्थान में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर (World Class Infrastructure) बनाया जाएगा, साथ ही इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में रिसर्च को बढ़ावा दिया जाएगा और टेक स्टार्टअप इकोसिस्टम (Tech Startup Ecosystem) को डेवलप किया जाएगा.

बता दें कि नंदन नीलेकणि ने IIT बॉम्बे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हासिल की है. नीलेकणि ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा, ''IIT बॉम्बे मेरे जीवन की आधारशिला रहा है.

इस संस्थान ने मेरे शुरुआती सालों को आकार दिया और मेरी यात्रा की नींव रखी है. मुझे इस प्रतिष्ठित संस्थान के साथ जुड़े हुए 50 साल पूरे हो गए हैं. मैं इसके आगे बढ़ने और इसके भविष्य में योगदान देने के लिए आभारी हूं.

नीलेकणि ने आगे कहा- IIT बॉम्बे को यह डोनेशन फाइनेंशियल कॉन्ट्रीब्यूशन से कहीं ज्यादा है. यह उस जगह के लिए मेरा ट्रिब्यूट है, जिसने मुझे बहुत कुछ दिया है और उन छात्रों के प्रति कमिटमेंट है, जो कल की दुनिया में अपना योगदान देंगे''.

इस डोनेशन के लिए नीलेकणि और IIT बॉम्बे के डायरेक्टर प्रोफेसर सुभाशीष चौधरी ने बेंगलुरू में मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर साइन किए. 

 

nandan nilekani

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study