Infosys के co-founder नारायण मूर्ति ने अपने चार महीने के पोते एकाग्रह को 2.4 अरब रुपये के शेयर गिफ्ट किए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नारायण मूर्ति ने पोते को अपनी कंपनी के 15,00,000 शेयर गिफ्ट किए जिनकी शेयर वैल्यू 240 करोड़ रुपये हैं. इस गिफ्ट के साथ ही एकाग्रह भारत के सबसे युवा अरबपति बने हैं.
एकाग्रह के पास अब कंपनी के कुल शेयरों का 0.04 फीसदी है. खबरों की मानें तो इन शेयरों का ट्रांसफर ‘ऑफ-मार्केट’ किया गया है. बता दें कि बीते साल नवंबर में Infosys के co-founder नारायण मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति और उनकी पत्नी अपर्णा कृष्णन के घर एकाग्रह का जन्म हुआ.
एकाग्रह का नाम संस्कृत शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ होता है किसी विशेष चीज पर केंद्रित होना. बता दें कि नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति ने हाल ही में राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली थी.
Himachal में कांग्रेस के 6 बागी विधायकों की अयोग्यता बनी रहेगी- SC