Infosys Dividend: इंफोसिस के दूसरी तिमाही के नतीजे आए, 4.5% बढ़ा मुनाफा, डिविडेंड देने का भी किया ऐलान

Updated : Oct 12, 2023 18:19
|
Editorji News Desk

Infosys Results: इंफोसिस (Infosys) ने जुलाई- सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में इंफोसिस ने 6,212 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया है. इसके रेवेन्यू में 7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 

साथ ही कंपनी ने ऐलान किया है कि वह 18 रु. प्रति शेयर के भाव पर डिविडेंड (Dividend) देगी. 

सितंबर तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 4.5 फीसदी बढ़कर 6,212 करोड़ रुपये हो गया है. पिछली तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 5,945 करोड़ रुपए था.

ये भी पढ़ें: निवेशकों के लिए अच्छी खबर, ये सरकारी कंपनी दे सकती है 1 शेयर पर 30 रुपये का डिविडेंड

इंफोसिस की आय में भी करीब 3% की ग्रोथ देखने को मिली है. जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की आय 37,933 करोड़ से बढ़कर 38,994 करोड़ रुपये हो गई है. 

इंफोसिस डिविडेंड भी देगी 

इंफोसिस ने 18 रु. प्रति शेयर के भाव पर डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इस डिविडेंड के लिए 25 अक्टूबर की रिकॉर्ड डेट तय की गई है. डिविडेंड का भुगतान 6 नवंबर को किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पेटीएम के लिए अच्छा साबित हो रहा साल 2023, शेयरों में अब तक आई 83 फीसदी की बढ़ोतरी

इंफोसिस Q2 नतीजे 

1. कंपनी का मुनाफा 5,945 करोड़ से बढ़कर 6,212 करोड़ रुपये (6,225 करोड़ रुपये का अनुमान था)
2. आय 37,933 करोड़ से बढ़कर 38,994 करोड़ रुपये (38,425 करोड़ रुपये का अनुमान था)
3. EBIT 7,891 करोड़ से बढ़कर 8,274 करोड़ रुपये (8,070 करोड़ रुपये का अनुमान था)
4. EBIT मार्जिन 20.80% से बढ़कर 21.22% (21% का अनुमान था)
5. FY24 के लिए गाइडेंस 1%-3.5% से घटाकर 1%-2.5%.

 

Infosys

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study