Infosys Results: इंफोसिस (Infosys) ने जुलाई- सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में इंफोसिस ने 6,212 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया है. इसके रेवेन्यू में 7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
साथ ही कंपनी ने ऐलान किया है कि वह 18 रु. प्रति शेयर के भाव पर डिविडेंड (Dividend) देगी.
सितंबर तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 4.5 फीसदी बढ़कर 6,212 करोड़ रुपये हो गया है. पिछली तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 5,945 करोड़ रुपए था.
ये भी पढ़ें: निवेशकों के लिए अच्छी खबर, ये सरकारी कंपनी दे सकती है 1 शेयर पर 30 रुपये का डिविडेंड
इंफोसिस की आय में भी करीब 3% की ग्रोथ देखने को मिली है. जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की आय 37,933 करोड़ से बढ़कर 38,994 करोड़ रुपये हो गई है.
इंफोसिस ने 18 रु. प्रति शेयर के भाव पर डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इस डिविडेंड के लिए 25 अक्टूबर की रिकॉर्ड डेट तय की गई है. डिविडेंड का भुगतान 6 नवंबर को किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पेटीएम के लिए अच्छा साबित हो रहा साल 2023, शेयरों में अब तक आई 83 फीसदी की बढ़ोतरी
1. कंपनी का मुनाफा 5,945 करोड़ से बढ़कर 6,212 करोड़ रुपये (6,225 करोड़ रुपये का अनुमान था)
2. आय 37,933 करोड़ से बढ़कर 38,994 करोड़ रुपये (38,425 करोड़ रुपये का अनुमान था)
3. EBIT 7,891 करोड़ से बढ़कर 8,274 करोड़ रुपये (8,070 करोड़ रुपये का अनुमान था)
4. EBIT मार्जिन 20.80% से बढ़कर 21.22% (21% का अनुमान था)
5. FY24 के लिए गाइडेंस 1%-3.5% से घटाकर 1%-2.5%.