Instagram’s Threads app: एलन मस्क के ट्विटर को टक्कर देने के लिए मार्क जुकरबर्ग के मालिकाना हक वाली मेटा (Meta) एक नया ऐप लेकर आने वाली है. इस ऐप का नाम थ्रेड्स (Threads) है जो कल यानी 6 जुलाई को लॉन्च होगा. लॉन्चिंग से पहले एपल के ऐप स्टोर पर लिस्टेड है. यह थ्रेड्स ऐप एक टेक्स्ट-बेस्ड कन्वर्सेशन ऐप होगा जिसमें आप ट्विटर की तरह ही ट्वीट, री-ट्वीट, शेयर, लाइक, कमेंट कर सकते हैं. ट्विटर की तरह ही मेटा के थ्रेड्स में भी टेक्स्ट की कैरेक्टर लिमिट होगी.
यूजर इस ऐप में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल करके लॉग इन कर सकेंगे. इसका मतलब है कि आपको नया अकाउंट बनाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. इसके साथ ही थ्रेड्स ऐप में यूजर उन लोगों को भी फॉलो कर सकेंगे जिन्हें वे इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. इसके अलावा थ्रेड्स ऐप की कोई और जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. अभी तक ये भी नहीं पता कि मेटा का ये ऐप वेरिफिकेशन के लिए पैसे चार्ज लेगा या नहीं. इस साल जनवरी महीने से प्रोजेक्ट 92 के तहत मेटा इस ऐप को डेवलप कर रहा है.
"Threads" ऐप के डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि कम्युनिटीज मौज़ूदा और ट्रेंडिंग दोनों टॉपिक्स पर चर्चा करने के लिए एकसाथ आ सकती हैं. इसके जरिए आप अपने फेवरेट क्रिएटर्स के साथ कनेक्ट हो सकते हैं और फॉलो कर सकते हैं. और साथ ही अपने आइडिया, ओपिनियन और क्रिएटिविटी को शेयर कर आप अपनी एक लॉयल फॉलोइंग भी बिल्ड कर सकते हैं.