15 मार्च से एक बार फिर रेगुलर इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू हो सकती हैं. इसके लिए भारतीय हवाई अड्डों पर प्रभावी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया जाएगा. Covid-19 के मामलों में गिरावट को देखते हुए स्वास्थ मंत्रालय के परामर्श के बाद सिविल एविएशन मिनिस्ट्री एक बार फिर से इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: Air India के नए CEO इल्कर आइसी की जांच कर सकता है RAW, कश्मीर मुद्दे पर भारत के खिलाफ है उनका देश तुर्की
हालांकि, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, "नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 मार्च से फिर से शुरू होने की संभावना है. अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए 14 फरवरी से प्रभावी दिशानिर्देशों का पालन इन उड़ानों के यात्रियों के लिए हवाई अड्डों पर किया जाएगा."
भारत में निर्धारित इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर 28 फरवरी तक प्रतिबंध लागू है. इंटरनेशनल फ्लाइट्स 23 मार्च, 2020 से कोविड-19 महामारी के कारण निलंबित हैं. एयर बबल व्यवस्था के तहत जुलाई 2020 से भारत और लगभग 40 देशों के बीच विशेष यात्री उड़ानें संचालित हो रही हैं.