अक्सर निवेशक इसे लेकर भ्रम में रहते है कि उन्हें कौन से म्युचुअल फंड में निवेश करना है. दरअसल कई ऐसे फैक्टर होते हैं जिसको ध्यान में रखकर निवेशकों को फंड का चुनाव करना चाहिए.
क्रेडेंस वेल्थ एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ कीर्तन शाह कहते हैं, अपनी जोखिम क्षमता का आकलन करना और अपने एसेट एलोकेशन के आधार पर फंड चुनना ही सबसे सही रहता है. इसमें अनुशासित होना और लंबी अवधि के लिए निवेश करना भी महत्वपूर्ण है, खासकर जब इक्विटी निवेश की बात आती है.
लार्ज कैप फंड में निवेश के लिए शाह कम से कम तीन साल के लिए निवेश की सलाह देते हैं.जहां मिडकैप और स्मॉल कैप फंड क्रमशः कम से कम 5 साल और 8 साल के लिए निवेश करते हैं. वह अपने लार्ज कैप आवंटन के लिए इंडेक्स फंड चुनने और अपने मिड और स्मॉल कैप फंड आवंटन के लिए सक्रिय रूप से प्रबंधित फंड चुनने का भी सुझाव देते हैं.