जब भी आप फाइनेंशियल प्लानिंग करते हैं यानी कहीं निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो सबसे पहले ये समझना ज़रूरी है कि आपके फाइनेंशियल गोल्स (वित्तीय लक्ष्य) क्या हैं. हम हमेशा बात तो करते हैं कि हमारे फाइनेंशियल गोल्स ये होंगे और उनको पूरा ऐसे करना है. लेकिन इन गोल्स को पूरा करने में नेगेटिव कैश फ्लो (Negative Cash Flow) और इललिक्विड एसेट (illiquid asset) जैसी कुछ समस्याऐं भी आ सकती हैं जिनको हल करने के बारे में हम आज के शो में बात करने जा रहे हैं.