Invest Smart: भारतीय शेयर बाज़ार में पिछले कुछ दिनों से व्यापक उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इन्वेस्ट स्मार्ट के इस एपिसोड में, वाइज़इन्वेस्ट (WiseInvest) के सीईओ, हेमंत रुस्तगी (Hemant Rustagi) ने बताया है कि निवेशक बाज़ार में होने वाले उतार-चढ़ाव से कैसे निपट सकते हैं.
सबसे पहले तो रुस्तगी ने निवेशकों को सलाह दी है कि रिटर्न पर ज़्यादा उम्मीदें न रखें क्योंकि शेयर बाज़ार हर साल तो 2023 की तरह बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि निवेशकों को अभी चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि बाज़ार में उतार-चढ़ाव अभी कुछ दिनों से ही हो रहा है.
निवेशकों के लिए रुस्तगी ने सलाह दी है कि स्मॉल, मिड और लार्ज कैप सभी शेयरों में सही अनुपात में निवेश करें. रुस्तगी के मुताबिक, सही अनुपात कैसे तय किया जाए, ये निवेशक के अनुभव, इक्विटी समझ के स्तर और पोर्टफोलियो के साइज़ पर निर्भर करता है.
एसआईपी में निवेश करने के बारे में रुस्तगी ने बताया कि जैसा कि शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव से निवेशक को परेशानी हो सकती है.
रुस्तगी ने मल्टी-कैप फंड्स में निवेश की भी सलाह दी है क्योंकि यह बाज़ार के सभी तीन सेगमेंट (स्मॉल, मिड और लार्ज कैप) को कवर करता है.
Invest Smart: शेयर बाज़ार में तेजी के दौरान अपने निवेश को कैसे मैनेज करें