Invest Smart: अनुभवी और नए दोनों तरह के निवेशकों ने म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) की ओर तेजी से रुख किया है. अकेले सितंबर महीने में SIP के जरिए रिकॉर्ड तोड़ 16,420 करोड़ का निवेश किया गया. लेकिन वास्तव में एसआईपी क्या है और यह म्यूचुअल फंड का पर्याय क्यों बन गया है? इन्वेस्ट स्मार्ट के इस एपिसोड में, हमने कार्तिक झवेरी से इसी बारे में बात की है कि एसआईपी आपकी फाइनेंशियल टूलकिट में एक ज़रूरी टूल क्यों हैं.
झवेरी का कहना है कि यह ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है कि एसआईपी अपने आप में किसी प्रकार का निवेश नहीं है, यह किसी प्रोडक्ट, विशेष रूप से म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक तरीका है. एसआईपी के ज़रिए आप म्यूचुअल फंड्स में ₹500 से निवेश करने की शुरुआत कर सकते हैं.
Invest Smart: रिटायरमेंट की कर रहे प्लानिंग तो इन बातों का रखें ध्यान