Invest Smart: कोरोना महामारी के बाद हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) की मांग तेजी से बढ़ी है. इसके चलते अब मेट्रो सिटी के अलावा छोटे कस्बों- शहरों में रहने वाले लोग भी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद रहे हैं. 'Invest Smart' के आज के एपिसोड में, हमने इंटरनेशनल मनी मैटर्स (International Money Matters) के एमडी और सीईओ लोवई नवलखी (Lovaii Navlakhi) के साथ हेल्थ इंश्योरेंस के ज़रूरी पहलुओं पर चर्चा की है.
अवनी राजा के साथ इस बातचीत में, लोवाई ने सलाह दी कि हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने से पहले, ये आकलन ज़रूर कर लेना चाहिए कि आपको कितने बीमा कवरेज की ज़रूरत है. युवा लोगों को कम कवरेज न लेकर पर्याप्त कवरेज लेने पर विचार करना चाहिए क्योंकि इंश्योरेंस कवरेज फिक्स्ड रहता है और इस पर महंगाई का भी कोई असर नहीं पड़ता है.
कवरेज के प्रकार, उपलब्ध योजनाओं, डिडक्टिबल, को-पेमेंट, एडवांस ट्रीटमेंट कवरेज आदि का भी पता कर लेना ज़रूरी होता है. इसके अलावा, हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स के नेटवर्क और पिछले क्लेम सेटलमेंट रिकॉर्ड पर भी विचार करें.
Acko द्वारा किए गए एक सर्वे से पता चलता है कि 60% से अधिक लोगों के पास 10 लाख रुपये से कम का हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज है. लोवई का मानना है कि यह राशि अपर्याप्त है.
लोवई ने कहा कि हेल्थ इंश्योरेंस अब एक लग्ज़री नहीं बल्कि एक ज़रूरत है. लोवई ने कहा, सही फैसला लेने के लिए, अपने परिवार की मेडिकल हिस्ट्री का आकलन करें और संभावित खर्चों को कैलकुलेट ज़रूर कर लें .
Invest Smart: लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदनी चाहिए या नहीं? अभी जान लीजिए